एयर इंडिया के कार्यकारी पायलटों ने चार दिन से जारी हड़ताल आज वापस ले ली. मंगलवार को सरकार ने पायलटों को पीएलआई से जुड़े लागत कटौती उपायों पर यथास्थिति बरकरार रखने का आश्वासन दिया था.
प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
आंदोलनकारी पायलटों के प्रतिनिधि कैप्टन वी.के. भल्ला ने कहा कि नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद पायलटों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय किया है. उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी धन्यवाद दिया. भल्ला ने कहा कि नागर विमानन मंत्री द्वारा इस बात का आश्वासन देने कि मुद्दों पर यथास्थिति बरकरार रखी जाएगी, हड़ताल वापस ली जा रही है.
यात्रियों को हुई असुविधा के लिए मांगी माफी
उन्होंने कहा कि मैं प्रदर्शन की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा मांगता हूं. मैं सभी प्रदर्शनकारी पायलटों से काम पर वापस लौटने की अपील करता हूं. भल्ला ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से जवाब मिला है जिसमें पायलटों को यह आश्वासन दिया गया है कि उनकी दिक्कतें दूर की जाएंगी. उल्लेखनीय है कि पायलटों के प्रदर्शन के चलते पिछले चार दिनों में एयर इंडिया की 240 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं.