दुबई से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुर्घटना और उसके यात्रियों से संबंधित जानकारी लोगों को मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने टेलीफोन हेल्पलाइन की व्यवस्था की है.
यह हेल्पलाइन व्यवस्था दिल्ली , मंगलोर और बेंगलूर में स्थापित की गई है.
टेलीफोन हेल्पलाइनों के नंबर इस प्रकार हैं :- दिल्ली 011-256561 , 011-25603101 , मंगलोर 082-42220422 और बैंगलोर 080-66785172 एवं 080-22273310.
उल्लेखनीय है कि दुबई से आ रहे एयर इंडिया के एक्सप्रेस विमान के केंजार में उतरने से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार 166 यात्रियों में से अधिकतर यात्रियों की मौत हो चुकी है.
नवनिर्मित रनवे पर उतरने से पहले ही विमान में भीषण आग लग गई. बोइंग 737-800 की उड़ान संख्या आईएक्स-892 में चार नवजात शिशुओं सहित 160 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.