दार्जिलिंग जिले में स्थित बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरते वक्त 140 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान फिसल गया.
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के लोग सुरक्षित हैं. विमान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-बागडोगरा विमान-880 दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर उतरा. रनवे पर रुकने के दौरान उसका एक पहिया कीचड़ के संपर्क में आकर फिसला और वहीं फंस गया.
सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को उतार लिया गया, लेकिन विमान अभी भी वहीं फंसा हुआ है. इस घटना से अन्य विमानों की उड़ान पर कोई असर नहीं पड़ा है.