एयर इंडिया की करीब 10 एयर होस्टेस को ड्यूटी पर देरी से आना महंगा पड़ा है. एयर इंडिया ने पिछले हफ्ते इन एयर होस्टेस को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इनके काम पर देरी से आने के चलते फ्लाइट्स डिले हो गई थीं.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक एयर इंडिया में केबिन क्रू के सदस्यों के ड्यूटी पर देरी से आने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इनकी वजह से मुसाफिरों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. एयर इंडिया के एक सीनियर अफसर के मुताबिक आने वाले दिनों में ऐसे और कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है.
अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते चार एयर होस्टेस को उस वक्त नौकरी से निकाल दिया गया जब उनकी देरी के चलते दिल्ली-शिकागो नॉन-स्टॉप फ्लाइट डिले हो गई थी. बीते रविवार शाम भी पांच या छह एयर होस्टेस को बर्खास्त कर दिया गया है. कुछ और एयर होस्टेस के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.'
क्रू मेंबर्स के चलते एयर इंडिया के फ्लाइट्स डिले होने की समस्या इस साल के शुरुआत से ही गंभीर होनी शुरू हो गई. 13 फरवरी को तो चार एयर होस्टेस नई दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर ड्यूटी के लिए पहुंच नहीं सकीं. इनकी ड्यूटी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट पर थी. इनमें से एक एयर होस्टेस तो उड़ान के तय समय से करीब दो घंटे की देरी से टर्मिनल पर पहुंची. दूसरी एयर होस्टेस ने कहा कि वो दुबई जैसे किसी नजदीक के शहर जाने वाले फ्लाइट पर ही ड्यूटी करेगी. दो अन्य ने तो फ्लाइट पर ड्यूटी करने से ही मना कर दिया.