scorecardresearch
 

डीजीसीए ने एयर इंडिया और स्पाइसजेट के तीन पायलटों को किया सस्पेंड

विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को स्पाइसजेट के दो पायलटों के उड़ान लाइसेंस छह महीने तक के लिए सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर- ANI)
(सांकेतिक तस्वीर- ANI)

Advertisement

विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने मंगलवार को दो पायलटों का फ्लाइट लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. स्पाइस जेट के पायलट सौरभ गुलिया और आरती गुणशेखरन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

पायलटों पर आरोप है कि कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान को उतारते समय रनवे के किनारे लगे लाइट मैनेजमेंट को नुकसान पहुंचाया है. यह घटना दो जुलाई की है. फ्लाइट पुणे से कोलकाता जा रही थी.

डीजीसीए के आदेश में कहा गया है कि दोनों पायलटों ने अपने उत्तर संतोषजनक नहीं दिए हैं इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. स्पाइस जेट के विमान ने निर्धारित जगह से करीब 1,300 फीट बाद रनवे को टच किया था जिसकी वजह से विमान रनवे की सेंटर लाइन से दांयी ओर घूम गया और किनारे पर लगी लाइट्स को छूते हुए निकला.

Advertisement

डीजीसीए ने दोनों पायलटों को सो-काज नोटिस जारी किया था. डीजीसीए को पायलटों का उत्तर संतोषप्रद नहीं लगा जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.वहीं एक अन्य मामले में एयर इंडिया के एक पायलट को भी निलंबित किया गया है.

17 जून को विमान उड़ने से पहले पायल मिलिंद और केबिन क्रू रजत वर्मन को तीखी बहस करने और मारपीट करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. दोनों से डीजीसीए ने जवाब मांगा था, लेकिन वे अपना बचाव कर पाने में असफल रहे. डीजीसीए ने इन सभी मामलों में 3 पायलटों और एक क्रू मेंबर को 6 महीने तक के लिए सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
Advertisement