लेटलतीफ कर्मचारियों की आदत सुधारने के लिए एयर इंडिया ने सख्त कदम उठाते हुए 17 एयरहोस्टेस को सस्पेंड कर दिया. इन सभी को फ्लाइट्स की उड़ान में देरी के चलते सस्पेंड किया गया है.
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया, 'हमने जांच में पाया कि इन 17 केबिन क्रू मेंबर्स की वजह से कीन बार फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हुई, जिसके चलते इन पर कार्रवाई की गई है.'
यही नहीं, एयरलाइंस ने अनुशासनहीनता के मामले में 272 केबिन क्रू मेंबर्स को निकाल दिया. इस साल क्रू मेंबर्स की कमी और अनुशासन हीनता की घटनाओं के चलते एयर इंडिया की ऑन टाइम परफॉर्मेंस में काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद एयरलाइंस मैनेजमेंट ने कड़े कदम उठाए.
हाल ही में एक केबिन क्रू मेंबर ने गल्फ में काफी देर तक आराम करने की धुन के चलते फ्लाइट में देरी कराई, जिसके चलते उसे भी नौकरी से निकाल दिया गया.