scorecardresearch
 

एअर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक, तुर्की भाषा में किया ट्वीट

ट्वीट के बाद जो रिट्वीट आए उनमें लिखा गया था कि आपका अकाउंट को टर्किश साइबर आर्मी Ayyildiz Tim के द्वारा हैक कर लिया गया है, तुम्हारा सभी जरूरी डाटा भी जब्त कर लिया गया है.

Advertisement
X
FILE PHOTO
FILE PHOTO

Advertisement

देश की सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक होने का मामला सामने आया है. गुरुवार को टर्किश हैकर्स ने एअर इंडिया के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया, जिसके बाद अकाउंट पर फोटो और गलत ट्वीट पोस्ट किए गए थे.

एअर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद अकाउंट से तुर्की भाषा में आतंक समर्थित ट्वीट किए गए थे. ट्वीट के बाद जो रिट्वीट आए उनमें लिखा गया था कि आपका अकाउंट को टर्किश साइबर आर्मी Ayyildiz Tim के द्वारा हैक कर लिया गया है, तुम्हारा सभी जरूरी डाटा भी जब्त कर लिया गया है. (फोटो- ANI)

आपको बता दें कि हालिया दौर में ट्विटर अकाउंट हैक होने के ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं. अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता राम माधव, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, पुड्डचेरी की राज्यपाल किरन बेदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था.

Advertisement

इन सभी अकाउंट्स को भी टर्किश आर्मी के द्वारा ही हैक किया गया था. जिसके बाद पाकिस्तान समर्थित नारे, पोस्ट और फोटो ट्विटर अकाउंट पर डाले गए थे.

मामला सामने आने के बाद अनुपम खेर ने खुद जानकारी देते हुए कहा था कि मेरा ट्विटर हैक हो गया है. इस बारे में भारत के कुछ दोस्तों से मुझे पता चला. मैं अभी लॉस एंजिलिस में हूं. इस बारे में ट्विटर से मेरी बात हो गई है. अनुपम खेर के अकाउंट पर भी I LOVE PAKISTAN लिखा गया था.

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी बड़ी भारतीय हस्ती का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया हो. इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, खुद कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है. जिस दौरान राहुल का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था, तब कई तरह के अपशब्द ट्वीट किए गए थे.

Advertisement
Advertisement