विनिवेश की प्रक्रिया में कोई निवेशक नहीं मिलने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह उसमें नई शेयर पूंजी निवेश की योजना को ‘फिर से बहाल करे.’
उल्लेखनीय है कि कर्ज में डूबी एयर इंडिया के लिए अप्रैल 2012 में उस समय की यूपीए सरकार द्वारा घोषित सहायता पैकेज के तहत कंपनी को पहले ही 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है.
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम चाहते हैं कि इक्विटी निवेश की योजना बहाल की जाए और पिछले हफ्ते हमने इस संबंध में सरकार को पत्र भी लिखा है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसे कितनी पूंजी की आवश्यकता है.
उल्लेखनीय है कि यूपीए सरकार ने एयर इंडिया को 2021 तक कुल 30,231 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश की घोषणा की थी.
बता दें केंद्र सरकार एयर इंडिया में 76 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी की बिक्री का प्रस्ताव किया था. सरकार इसके अलावा एयर इंडिया के प्रबंधन का नियंत्रण भी निजी कंपनी को देना चाहती थी.