केरल के कोझिकोड में दुबई से आ रहा एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 184 यात्रियों समेत कुल 190 लोग सवार थे. हादसे में विमान के दोनों पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री पी विजयन ने राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिए जाने की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री के मुताबिक सभी घायलों को मल्लपुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अब विमान का मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
Update on Kozhikode #crash
Evacuation completed.
Malappuram collector has informed that the rescue operations at the site have been completed.
Air india flight AXB1344 (@DXB to CCJ) had 190 passengers.
AdvertisementThey all have been transferred to hospitals in Malappuram and Kozhikode.
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) August 7, 2020
बताया जाता है कि विमान में फंसे रह गए चार लोगों को मल्लपुरम और वायनाड से कोझिकोड भेजी गई नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम ने बाहर निकाला. इसके लिए विमान के एक हिस्से को काटना पड़ा. मल्लपुरम से एनडीआरएफ के 50 जवानों की टीम को कोझिकोड भेजा गया था. वहीं, वायनाड से भी एनडीआरएफ की टीम कोझिकोड भेजी गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ से जितनी जल्दी संभव हो, उतनी जल्दी दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा था.
Distressed to learn about the tragic accident of Air India Express aircraft in Kozhikode, Kerala.
Have instructed NDRF to reach the site at the earliest and assist with the rescue operations.
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2020
केरल में विमान हादसा, दो हिस्सों में बंट गया 189 यात्रियों का विमान, बचाव कार्य जारी
गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि एनडीआरएफ से जल्द मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग करने को कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केरल के मुख्यमंत्री से बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
Pained by the plane accident in Kozhikode. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Kerala CM @vijayanpinarayi Ji regarding the situation. Authorities are at the spot, providing all assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
पायल दीपक वसंत साठे (फाइल फोटो)
बताया जा रहा है कि बारिश के कारण लैंडिंग के समय विमान रनवे पर फिसल गया था.हादसे में विमान का अगला हिस्सा दो हिस्सों में बंट गया. इस विमान दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के पूर्व पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे समेत दोनों पायलटों की मौत हो गई है. विमान में अब भी चार लोगों के फंसे होने की खबर है. डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया का यह विमान दुबई से आ रहा था. इस विमान ने दुबई से शाम करीब 4.30 बजे टेकऑफ किया था.