सऊदी अरब से लौटने वाली उड़ानों पर भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया ने सभी व्यापारिक यात्राओं पर 40 किलोग्राम से ज्यादा वजन लाने की इजाजत दी है. हज यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को अतिरिक्त 5 किलोग्राम का वजन ले आने की इजाजत दी गई है. यह राहत केवल उन लोगों को मिली है, जो अपने साथ आब-ए-जमजम पानी साथ ले आएंगे.
Air India: Baggage allowance on all commercial flights operating out of Saudi Arabia is uniformly 40 kg. Special 5 kg allowance is given to those passenger who may carry Zam Zam (Holy water). This special allowance can't be converted into baggage allowance. pic.twitter.com/MnHO08Ojv2
— ANI (@ANI) July 9, 2019
इससे पहले एयर इंडिया ने इतना वजन ले जाने पर छूट नहीं दी थी.आब-ए-ज़मज़म का चश्मा यानी कुआं अल्लाह की कुदरत माना जाता है. इस्लाम धर्म में आब-ए-ज़मज़म का खास महत्व है. आब-ए-ज़मज़म काबा खाना से करीब 20 मीटर की दूरी पर मक्का में मस्जिद-अल-हरम में मौजूद है. इस्लाम में ज़मज़म का चश्मा यानी कुआं हर मुसलमान के लिए अल्लाह का तोहफा माना जाता है.
एक एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से अपने लिए अपने संकरे शरीर वाले विमानों पर जमजम के डिब्बे ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस मुद्दे पर आंतरिक रूप से चर्चा की जा रही है. हज यात्रा करने वाले तीर्थ यात्री मक्का के जमजम कुएं से पवित्र जल लेकर आते हैं.
यह प्रतिबंध 15 सितंबर तक के लिए लगााय जाना था. जारी किए गए सर्कुलर में लिखा गया था कि 15 सितंबर तक जेद्दाह-हैदराबाद-मुंबई और जेद्दाह-कोचिन फ्लाइट्स में यात्रियों को जमजम का पानी ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.