विदेशी श्रोताओं से जुड़ने की कवायद के तहत आकाशवाणी (AIR) ने अपनी उर्दू सेवा के लिए एक 'WhatsApp' नंबर शुरू किया है. नई दिल्ली में एक बयान में कहा गया कि 23 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर नई सेवा शुरू की गई.
बयान के मुताबिक, श्रोता ‘सूरज के साथ साथ’ और ‘शाम सुहानी’ कार्यक्रमों के लिए गानों की अपनी फरमाइश 8130913554 नंबर पर भेज सकते हैं. दोनों कार्यक्रम दो-दो घंटे के हैं और उनका प्रसारण क्रमश: सुबह आठ से 10 बजे और शाम छह से आठ बजे तक किया जाता है.
एक अधिकारी ने बताया कि आकाशवाणी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाएगा. आकाशवाणी हर साल सरदार पटेल मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन करता है. व्याख्यान का विषय ‘मार्क्सवाद, समाजवाद एवं अखंड मानवतावाद’ होगा.
- इनपुट भाषा से