scorecardresearch
 

एयर मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ बने वायु सेना के नए वाइस चीफ

कारगिल युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले एयर मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख होंगे. 1978 में बतौर लड़ाकू पाइलट के रूप में कमीशन हासिल करने वाले धनोआ ने सोमवार को वाइस चीफ का कार्यभार संभाला.

Advertisement
X
बीरेन्द्र सिंह धनोआ
बीरेन्द्र सिंह धनोआ

कारगिल युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले एयर मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख होंगे. 1978 में बतौर लड़ाकू पाइलट के रूप में कमीशन हासिल करने वाले धनोआ ने सोमवार को वाइस चीफ का कार्यभार संभाला.

Advertisement

धनोआ ने एयर मार्शल रविकांत शर्मा की जगह ली है. भारतीय वायु सेना में 40 साल की सेवा के बाद 31 मई को शर्मा का कार्यकाल खत्म हुआ.

कारगिल युद्ध के दौरान बीरेन्द्र सिंह धनोआ ने लड़ाकू स्क्वाड्रन का नेतृत्व किया. वह राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के छात्र रहे हैं.

धनोओ लड़ाकू बेस के स्टेशन कमांडर और विदेश में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल के नेतृत्व की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उन्होंने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के मुख्य प्रशिक्षक (वायु), वायु सेना मुख्यालय में एयर स्टाफ (इंटेलिजेंस) के सहायक प्रमुख और दो परिचालन कमानों के सीनियर एयर स्टाफ आफिसर के पदों पर भी सेवा दी है. वायु सेना के उप-प्रमुख के रूप में नियुक्ति से पहले वह दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान के एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे.

Advertisement

एयर मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ को राष्ट्रपति ने 1999 में युद्ध सेवा मेडल (वाईएसएन), वायु सेना मेडल (वीएन) और 2015 में अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) से सम्मानित किया.

Advertisement
Advertisement