scorecardresearch
 

वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में हर दिन मरते हैं 80 लोग

सरकार ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में हर दिन वायु प्रदूषण के कारण लगभग 80 लोगों की मौत होती है. हाल ही जारी किए गए एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में यह जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सरकार ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में हर दिन वायु प्रदूषण के कारण लगभग 80 लोगों की मौत होती है. हाल ही जारी किए गए एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में यह जानकारी दी गई है.

Advertisement

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रदूषित वायु रग्णता और समयपूर्व मौत के लिए जिम्मेदार तत्वों में से एक है. मंत्री ने कहा कि जारी किए गए एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में दावा किया गया है कि प्रदूषित वायु के कारण दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 80 लोगों की मौत होती है. अध्ययन में दिए गए समयपूर्व मरने वालों की संख्या तर्कसाध्य अनुमान और संबंधि‍त आंकड़ों पर आधारित है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस संबंध में दिल्ली में दो अध्ययनों को प्रायोजित किया था, जिन्हें वर्ष 2003-2005 के दौरान किया गया. अध्ययन से संकेत मिलता है कि क्रोमोसोम और डीएनए के क्षतिग्रस्त होने का संबंध प्रदूषण से है जो विभिन्न रोगों के जोखिम को बढ़ाता है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement