scorecardresearch
 

श्रीनगर के लिये विमान सेवायें तीन दिन रोकी गयी

कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से भड़की हिंसा को देखते हुए श्रीनगर आने जाने वाली सभी विमान सेवाओं को तीन दिन के लिये रोक दिया गया है.

Advertisement
X

कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से भड़की हिंसा को देखते हुए श्रीनगर आने जाने वाली सभी विमान सेवाओं को तीन दिन के लिये रोक दिया गया है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद उड़ान स्थगित करने का फैसला किया गया.

समीक्षा में पाया गया कि यहां से 32 किलोमीटर दूर स्थित अवंतीपुरा वायुकमान तक विमान कर्मचारियों और यात्रियों को लाना ले आना सुरक्षित नहीं है.

श्रीनगर की उड़ानों को शहर के हवाई अड्डे पर जारी मरम्मत कार्यो के मद्देनजर गत तीन सितंबर से अवंतीपुरा की तरफ मोड़ दिया गया था.

राज्य के एकमात्र असैनिक हवाई अड्डे पर मरम्मत का कार्य 15 सितम्बर तक पूरा हो सकेगा.

इस बीच अवंतीपुरा वायुकमान पर तैनात वायुसेना अधिकारियों ने राज्य की गिरती कानून व्यवस्था के मद्देनजर स्पाइस जेट का एक विमान उतरने की अनुमति नहीं दी. यह विमान वापस दिल्ली लौट आया.

Advertisement
Advertisement