scorecardresearch
 

क्या वायुसेना चीफ की प्रेस वार्ता से थमेगी एयरस्ट्राइक पर सियासत?

पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक पर विपक्ष लगातार सबूत मांग रहा था. इन सब के बीच वायुसेना चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस करके पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक से जुड़े हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. माना जा रहा है कि इसके बाद विपक्ष को उनके सवालों के जवाब मिल गए होंगे.

Advertisement
X
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ

Advertisement

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष की ओर से मोदी सरकार से लगातार सबूत मांगे जा रहे थे. इन सबके बीच वायुसेना चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस करके पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक से जुड़े हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. धनोआ ने कहा कि वायुसेना का काम अपने टारगेट को हिट करना है. हम ये नहीं गिनते कि वहां कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हमें जो भी टारगेट मिलता है हम सिर्फ उसे ही तबाह करते हैं. एयर मार्शल की प्रेस कॉफ्रेंस से विपक्ष को क्या सारे सवालों का जवाब मिल गया है?

बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जबाव के रूप में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह मिराज विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. माना जा रहा है कि एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन जैसे कई कई बड़े कमांडर मारे गए हैं.

Advertisement

इसे लेकर विपक्षी दलों के तमाम नेताओं के द्वारा कहा जा रहा है कि एयर स्ट्राइक में सिर्फ जंगल में बम गिराए गए हैं पाकिस्तान को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. इन सारे सवालों पर वायुसेना चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि अगर हमारे टारगेट सही नहीं लगे हैं और सिर्फ जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तान की ओर से जवाब क्यों आता?

उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक में कितनी कैजुएलिटी हुई है, इसका आंकड़ा हम नहीं बल्कि सरकार जारी कर सकती है. भारतीय विदेश सचिव ने इस पर जवाब दे दिया है.

एयर स्ट्राइक में मिग-21 का इस्तेमाल क्यों हुआ, इस पर भी वायुसेना प्रमुख ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मिग-21 हमारा एक कामगार विमान है, जिसे अपग्रेड कर दिया गया है. इस विमान के पास बेहतर रडार है. उन्होंने कहा कि जो भी विमान हमारे बेड़े में है, हम उसे अपनी लड़ाई में इस्तेमाल करते हैं.

बीएस धनोआ ने ये भी कहा कि आतंक के खिलाफ अभी भी हमारा ऑपरेशन जारी है, इसलिए ज्यादा जानकारी को सार्वजनिक रूप से नहीं बता सकते हैं. पाकिस्तान के विमान को तबाह करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी फिटनेस की जांच चल रही है, अगर वह फिट होते हैं तो दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान में घुसकर की गई वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर कई विपक्षी नेता सबूत मांग रहे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, 'क्या वहां 300 आतंकी मारे गए हैं या नहीं? अगर नहीं तो इसका क्या मकसद था? क्या सिर्फ पेड़ उखाड़ने ही गए थे. क्या ये सिर्फ एक चुनावी नौटंकी थी.' उन्होंने लिखा कि सेना का राजनीतिकरण करना बंद करिए, जितना देश पवित्र है उतनी ही सेना भी पवित्र है. ऊंची दुकान, फीका पकवान.

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को एक रैली में दावा किया है कि एयरस्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए हैं. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'क्या अमित शाह के मुताबिक सेना झूठ बोल रही है? सेना ने साफ-साफ कहा है कि कोई मरा या नहीं मरा या कितने मरे, ये नहीं कहा जा सकता. अपने चुनावी फायदे के लिए क्या अमित शाह और भाजपा सेना को झूठा बोल रहे हैं. देश को सेना पर भरोसा है. क्या अमित शाह और बीजेपी को सेना पर भरोसा नहीं?'

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल ने पूछा है कि अगर सेना ने कोई संख्या नहीं बताई तो बीजेपी अध्यक्ष को ये कैसे पता चला. इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एयर स्ट्राइक का सबूत मांग चुकी हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी पूछा था कि सरकार को एयरस्ट्राइक के सबूत देश के सामने रखे चाहिए.

Advertisement
Advertisement