पिछले 36 घंटे से कोहरे की चपेट में फंसे उत्तर भारत को आज सुबह थोड़ी राहत मिली. शनिवार की तुलना में आज उत्तर भारत के शहरों पर कोहरे का बादल थोड़ा कमजोर था लेकिन कोहरे का असर अभी भी खत्म नहीं हुआ है.
कोहरे की वजह से होने वाली हवाई उड़ानों औऱ ट्रेनों की आवाजाही में मुश्किलें अब भी बरकरार हैं. अभी भी दर्जन भर हवाई उड़ानों पर कोहरे का असर देखा जा रहा है. अभी तक कुल 10 हवाई उड़ाने रद्द हो चुकी हैं जबकि करीब इतनी ही उड़ानों में देरी बताई जा रही है.