scorecardresearch
 

आज से और महंगा हो जाएगा हवाई सफर

हवाई जहाज किराया में शनिवार से लेन-देन शुल्‍क जोड़े जाने के बाद हवाई यात्रा थोड़ी और महंगी हो जाएगी.

Advertisement
X
हवाई सफर
हवाई सफर

हवाई जहाज कंपनियों और ट्रेवेल एजेंट की आपसी तालमेल के बाद शनिवार से हवाई जहाज यात्रा थोड़ी और महंगी हो जाएगी. यात्रा किराए में अब लेन-देन शुल्‍क भी जोड़ा जाएगा.

लेन-देन शुल्‍क के अंतर्गत घरेलू उड़ानों में न्‍यूनतम 350 रुपये और विदेशी उड़ानों में 10000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है.

एक हवाई जहाज कंपनी के अधिकारी ने बताया कि शून्‍य फीसदी कमीशन की जगह इसे लागू किया जाएगा, जो पहले यात्रा किराए में शामिल होता था. अब लेन-देन शुल्‍क टिकट में 'अन्‍य चार्ज' के रूप में लिखा जाएगा.

जब इस बाबत नई दिल्‍ली में एयर इंडिया के प्रवक्‍ता से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि हां, यह सही है. 1 नवंबर से यह शुल्‍क किराए में जोड़ा जाएगा.

Advertisement
Advertisement