scorecardresearch
 

एयर एशिया की फ्लाइट से 990 रुपये में पहुंचेंगे बेंगलुरु से गोवा

एयर एशिया 12 जून से भारत में अपने ऑपरेशंस शुरू कर रही है. इसकी पहली फ्लाइट बेंगलुरु से गोवा की होगी. इसके लिए टिकट महज 990 रुपये से शुरू होगा. इसकी बुकिंग शुक्रवार शाम से शुरू हो रही है.

Advertisement
X
एयर एशिया
एयर एशिया

एयर एशिया 12 जून से भारत में अपने ऑपरेशंस शुरू कर रही है. इसकी पहली फ्लाइट बेंगलुरु से गोवा की होगी. इसके लिए टिकट महज 990 रुपये से शुरू होगा. इसकी बुकिंग शुक्रवार शाम से शुरू हो रही है.

Advertisement

एयर एशिया इंडिया के सीईओ मिट्टू चांडिल्य ने बताया, 'एयर एशिया इंडिया के विमान ए320 की पहली फ्लाइट 12 जून की दोपहर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी. इस सस्ती सेवा के साथ ही फिर से एयरलाइंस में होड़ शुरू हो जाएगी.'

चांडिल्य ने कहा, 'फ्लाइट की सारी विस्‍तृत जानकारी एयर एशिया की वेबसाइट दे दी जाएगी. यह सारी सूचना साढ़े नौ बजे तक वेबसाइट पर होगी.' उन्‍होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के अंत तक एयर एशिया की कोशिश यही रहेगी कि 10 शहरों से 10 एयरक्राफ्ट को जोड़ा जाए.

आपको बता दें कि एयर एशिया और टाटा सन्स संयुक्‍त वेंचर एयरलाइन को करीब नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद 7 मई को ही डीजीसीए ने ऑपरेशन शुरू करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी. इसके बाद से ही लगभग तय माना जा रहा था कि एयर एशिया जल्द ही अपना ऑपरेशन शुरू कर देगी. हालांकि नए एविएशन मिनिस्टर एजी राजू ने कहा है कि वह इस एयरलाइन को इजाजत देने के फैसले की समीक्षा कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement