यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दो से तीन महीनों में आप भारत में सबसे सस्ते हवाई सफर का लुत्फ उठा सकते हैं. कुछ ऐसा ही दावा कर रहे हैं एयर एशिया के चीफ टोनी फर्नांडीस. फर्नांडीस कहते हैं कि एयर एशिया का किराया इंडियन मार्केट में सबसे कम होगा.
एयर एशिया अधिक से अधिक तीन महीनों में अपनी सेवा भारत में शुरू कर देगी. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक मीटिंग में भाग लेने आए फर्नांडिस ने कहा कि एयर एशिया इंडिया अपनी ओर से सेवाएं शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. देरी है तो सिर्फ केंद्र सरकार की हरी झंडी की. उम्मीद है कि इसी साल मार्च-अप्रैल से सेवाएं शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा, हमें सबसे सस्ती सेवा देनी होगी. मैं चाहता हूं कि हमारी विमान सेवा आम आदमी के लिए हो. मैं यह दावा करता हूं कि हमारी कंपनी के बाजार में आने से हवाई सफर सिर्फ अमीरों के लिए ही नहीं रह जाएगा.
एयर एशिया कंपनी के सीईओ फर्नांडीस के मुताबिक हम इस समय टिकट बेचना शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं. मलेशिया और कुछ अन्य एशियाई बाजारों में कम किराए वाली सेवा के जरिए विमानन बाजार में तहलका मचाने वाले फर्नांडीस ने कहा कि भारत के लिए रणनीति यह होगी कि सबसे कम कीमत पर टिकट बेचा जाए.
एयर एशिया ने एयर एशिया इंडिया के लिए टाटा समूह और अरुण भाटिया की टेल्स्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ भागीदारी की है. इससे देश में कम किराए वाली विमानन सेवा शुरू करने में मदद मिलेगी.