वेनेजुएला के पूर्वी हिस्से में सोमवार को 47 लोगों को लेकर उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग हताहत हुए हैं.
परिवहन मंत्री फ्रांसिस्को गार्सेस ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजे पूर्वी शहर पुर्तो ओरडाज से करीब 10 किलोमीटर दूर सरकारी एयरलाइंस कोनवियासा का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वह सरकारी सिडोर स्टील ढलाईखाना के परिसर में गिरा.
सरकारी आपदा प्रबंधन निदेशक जोस जमोरा ने वेनुजुएला के एक टीवी चैनल ग्लोबोविजन को बताया कि बचावकर्मी घायलों को बचाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग इस हादसे में बच गए हैं.
गार्सेज के अनुसार विमान में 43 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. विमान मारगार्सिया द्वीप जा रहा था.