केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को अपने उस बयान पर सफाई दी जिसमें उन्होंने हवाई किराए को ऑटो की सवारी से भी सस्ता बताया था. इसके बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, यहां तक कि इस बयान को लेकर कई जोक्स भी वायरल होने लगे थे.
सिन्हा ने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, किलीमीटर के आधार पर देखें तो दुनिया में सबसे सस्ता हवाई किराया अपने देश में है. मेरे कहने का यह मतलब कतई नहीं है कि आप छोटी दूरी के लिए भी हवाई सफर करें. छोटी दूरी के आधार पर तुलना कभी नहीं होनी चाहिए. मेरा बयान सिर्फ यह बताने के लिए था कि अपने देश में हवाई किराया कितना वहन करने योग्य है.
#WATCH MoS Civil Aviation Jayant Sinha clarifies,"So on a per km basis our air fare is among lowest in the world. I am not implying you use planes for short distances, that's not the point of the comparison, it's just to be able to demonstrate how affordable our air fares are." pic.twitter.com/ofH7AfBwep
— ANI (@ANI) September 4, 2018
अभी हाल में नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ने कहा था कि जब दो व्यक्ति ऑटो रिक्शा में चढ़ते हैं, तो प्रति किलोमीटर 10 रुपए देते हैं. यानी एक व्यक्ति के लिए हुआ 5 रुपया प्रति किलोमीटर. मंत्री के मुताबिक, हवाई जहाज का किराया इससे भी सस्ता है. एएनआई के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि हवाई जहाज में सिर्फ 4 रुपए प्रति किलोमीटर का किराया लगता है जो कि ऑटो रिक्शा के भाड़े से भी सस्ता है.
यह पहली बार नहीं है जब जयंत सिन्हा ने ऐसा विवादित बयान दिया हो. इस साल फरवरी में इंदौर में हुए एक कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि आज भारत में विमान का किराया ऑटोरिक्शा से भी कम है. कुछ लोग कहेंगे कि मैं बकवास कर रहा हूं, लेकिन यह सच है.
राज्यमंत्री ने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा लोग अब विमान में सफर कर रहे हैं, क्योंकि हमारे यहां दुनिया के सबसे सस्ते विमान टिकट मिलते हैं. उन्होंने कहा था कि चार साल पहले विमान से सफर करने वालों की संख्या 11 करोड़ थी, जबकि इस साल यह संख्या 20 करोड़ को छूने जा रही है.