कीमतों में वृद्धि के खिलाफ केंद्रीय मजदूर संघों की ओर से 24 घंटे के बंद के मद्देनजर कल एयरलाइनों ने कोलकाता के लिए अपनी उड़ाने स्थगित कर दी है.
किंगफिशर ने एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान समेत 29 उड़ाने स्थागित कर दी है जबकि सस्ती विमान सेवा प्रदान करने वाली जेटलाइट ने शहर से 70 उड़ाने रद्द कर दी है.
केंद्रीय मजदूर संघों ने कीमतों में वृद्धि के विरोध में सात सितंबर को बंद का आह्वान किया है.