scorecardresearch
 

इटली के राजदूत को लेकर देश भर के हवाई अड्डों पर अलर्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि भारत में इटली के राजदूत देश छोड़कर न जा पाएं. यह अलर्ट ऐसे समय में जारी किया गया है, जब एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इटली के राजदूत डेनियल मेंसिनी को अनुमति के बगैर देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि भारत में इटली के राजदूत देश छोड़कर न जा पाएं. यह अलर्ट ऐसे समय में जारी किया गया है, जब एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इटली के राजदूत डेनियल मेंसिनी को अनुमति के बगैर देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश के सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिए गए हैं, ताकि इटली के राजदूत देश छोड़कर न जा पाएं.

सुप्रीम कोर्ट ने, केरल तट से लगे अरब सागर में दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इतालवी नौसैनिकों को मुकदमे की सुनवाई के लिए दोबारा यहां भेजने से इटली के इंकार के बाद राजदूत को अनुमति के बगैर देश छोड़कर न जाने के निर्देश दिए.

सुप्रीम कोर्ट ने इटली के मालवाहक जहाज एनरिका लेक्सी के दो सुरक्षा कर्मियों- मेस्सिमिलानो लाटोरे तथा सेलवाटोरे जिरोने- को 24-25 फरवरी को हुए आम चुनाव में मतदान के लिए स्वदेश जाने की अनुमति दी थी.

Advertisement

इटली के राजदूत मेंसिनी ने न्यायालय में वचनबद्धता दी थी कि आरोपी नौसैनिक चार सप्ताह के भीतर भारत लौट आएंगे, जहां उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है लेकिन भारत में इटली के दूतावास ने सोमवार को केंद्र सरकार से कहा कि नौसैनिक नहीं लौटेंगे.

इटली के उक्त दोनों नौसैनिकों पर 15 फरवरी, 2012 को केरल तट से लगे अरब सागर में भारतीय मछुआरों की नौका पर गोली चलाने का आरोप है. इस घटना में दो मछुआरों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement