scorecardresearch
 

एयरलाइन कंपनियों का प्रस्ताव मंजूर होने पर नहीं मिलेगी ‘चैक इन बैग’ की छूट

विमान यात्रियों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है. घरेलू विमानन कंपनियों के प्रस्ताव को मान लिया गया तो यात्रियों को ‘चैक इन’ सामान पर भी शुल्क देना पड़ेगा.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

विमान यात्रियों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है. घरेलू विमानन कंपनियों के प्रस्ताव को मान लिया गया तो यात्रियों को ‘चैक इन’ सामान पर भी शुल्क देना पड़ेगा.

Advertisement

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस बारे में घरेलू विमानन कंपनियों के एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. इसके तहत हवाई यात्रियों को अपने साथ ले जाए जा रहे हर किलो सामान के लिए शुल्क देना होगा. हालांकि इस प्रस्ताव के तहत उन यात्रियों के लिए किराए के आधार पर प्रोत्साहन दिया जा सकता है, जिनके पास कम से कम सामान होगा.

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महानिदेशालय को इस बारे में स्पाइसजेट, इंडिगो और एयरएशिया से हाल ही में प्रस्ताव मिले थे. इन कंपनियों ने ‘जीरो बैगेज फेयर’ (बिना सामान का किराया) श्रेणी रखने का विचार रखा है जिसमें उस यात्री को टिकट किराये में छूट दी जाएगी जिसके पास किसी तरह का ‘चैक-इन’ सामान नहीं होगा.

ये सुविधा हो सकती है खत्म
हालांकि अन्य विमानन कंपनियां भी इस विचार से सहमति रखती हैं. इस तरह की प्रणाली में यात्री सामान की मौजूदा व्यवस्था समाप्त हो जाएगी, जिसमें यात्री को 15 किलो तक चैक इन सामान मुफ्त ले जाने की अनुमति दी जाती है. यानी यात्रियों को अपने साथ ले जाए जाने वाले हर किलो सामान के लिए शुल्क देना होगा. डीजीसीए ने इसी साल अप्रैल में कंपनियों को सीट, भोजन आदित सुविधाओं के लिए अलग से शुल्क लगाने की अनुमति दी थी.

Advertisement

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement