दिल्ली की महत्वाकांक्षी एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन 30 सितंबर की अंतिम समयसीमा को पूरा नहीं कर पाएगी क्योंकि रेलवे संरक्षा आयुक्त से अब भी गलियारे को अनिवार्य हरी झंडी नहीं मिली है. वहां अब तक स्पीड ट्रायल नहीं किया गया है.
22 किलोमीटर लंबा हाईस्पीड कोरिडोर शहर के शॉपिंग केंद्र कनाट प्लेस को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगा. इसे राष्ट्रमंडल खेलों के तीन दिन पहले कल से आम जनता के लिए शुरू किया जाना था.
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा निर्मित कंसोर्टियम का अब भी स्पीड ट्रायल किया जाना बाकी है. यह मंजूरी पाने के लिए आवश्यक है.