दिल्ली मेट्रो की बहुप्रतीक्षित और सबसे ज्यादा तेज गति वाली एयरपोर्ट लाइन की सुरक्षा संबंधी मुआयने को पिछले तीन महीने में दूसरी बार शुक्रवार और शनिवार को अंजाम दिया जाएगा. इसके बाद आशा है कि इस लाइन को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
गौरतलब है कि कनॉट प्लेस और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच की 23 किलोमीटर लंबी यह मेट्रो लाइन अपनी तीन अंतिम तिथियों को पार कर चुकी है.
लगभग दो हफ्तों के पत्र व्यवहार और स्पष्टीकरण के बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) आर के कर्दम ने दिल्ली मेट्रो को सूचित किया है कि वह शुक्रवार और शनिवार को इस लाइन का मुआयना करेंगे.
दिल्ली मेट्रो के निदेशक मंगू सिंह ने बताया ‘मेट्रो रेल सुरक्षा कमिश्नर सात और आठ जनवरी को इस लाइन का मुआयना करने के लिए तैयार हो गए हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सीएमआरएस ने इस मामले में और ज्यादा स्पष्टीकरण मांगे हैं तो सिंह ने इसे नकार दिया.