दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को अपनी मोबाइल की रोमिंग दरों में 60 प्रतिशत की कटौती कर दी. इससे दूरसंचार क्षेत्र में दरों को लेकर चल रहा युद्ध और तेज होगा.
नई योजना एयरटेल टबरे के तहत ग्राहकों से रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल के लिए 60 पैसे प्रति मिनट का ही शुल्क लिया जाएगा. कंपनी के अपने नेटवर्क से अपने नेटवर्क की स्थानीय और एसटीडी कॉल्स के लिए 60 पैसे प्रति मिनट की दर लागू होगी. दरों के निचले स्तर पर पहुंचने के साथ ही दूरसंचार कंपनियों का मुनाफा घटने लगा है. लेकिन ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके मद्देनजर कंपनियां अपने ग्राहकों की संख्या में इजाफा करना चाहती हैं.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रोमिंग के दौरान दूसरे नेटवर्क पर स्थानीय तथा आउटगोइंग काल्स के लिए 80 पैसे प्रति मिनट की दर लागू होगी. कंपनी ने कहा है कि रोमिंग दरों में कटौती से कंपनी के ग्राहकों को 60 प्रतिशत तक का फायदा होगा. भारती एयरटेल के अध्यक्ष (मोबाइल सेवा) अतुल बिंदल ने बयान में कहा कि हाल के अध्ययन में यह बात सामने आई है कि ग्राहक यात्रा के दौरान लाभ चाहते हैं और वे सिर्फ लोकल कॉल के लाभ से संतुष्ट नहीं हैं. एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक जो इस सुविध का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें इस प्लान के लिए 98 रुपये का शुल्क देना होगा. इसकी वैधता एक साल की होगी. पोस्टपेड ग्राहक मासिक रेंटल योजना का फायदा ले सकते हैं.