scorecardresearch
 

अजय कटारा अपरहण मामले में गिरफ्तार

दिल्‍ली में 2002 में हुए बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्‍याकांड के मुख्‍य गवाह अजय कटारा को पुलिस ने एक प्रोपर्टी डीलर के अपहरण के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्‍ली में 2002 में हुए नीतीश कटारा हत्‍याकांड के मुख्‍य गवाह अजय कटारा को पुलिस ने एक प्रोपर्टी डीलर के अपहरण के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने अजय कटारा को गाजियाबाद से गिरफ्तार से किया, जबकि उसका कहना है कि प्रोपर्टी डीलर धर्मेंद्र यादव ने जान से मारने की कोशिश की. पुलिस उपायुक्‍त विजय भूषण ने कहा कि अजय कटारा ने गुरुवार रात को धर्मेंद्र यादव का अपहरण कर लिया लेकिन गश्‍त लगा रही पुलिस ने मदद की शोर शुनकर उसे छुड़ा लिया.

हालांकि, गश्‍त कर रही पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. उसके बाद धर्मेंद्र यादव ने अजय कटारा के खिलाफ एक शिकायत पत्र दाखिल कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की.

अजय कटारा का कहना है कि मुझे जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस धर्मेंद्र यादव की मदद उत्‍तर प्रदेश में शासन कर रही बहुजन समाज पार्टी के नेता डी पी यादव के कहने पर कर रही है, जिसका बेटा और भतीजा नीतीश कटारा हत्‍याकांड मामले में दोषी हैं.

अजय कटारा ने कहा कि धर्मेंद यादव ने गुरुवार दोपहर चार बजे उसपर गोली चलाई थी, जिसकी उसने पुलिस में शिकायत भी की थी. साथ ही कटारा ने कुछ महीने पहले धर्मेंद्र यादव पर हत्‍या करने की कोशिश की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर इस मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया.

गौरतलब है कि अजय कटारा का बयान नीतीश कटारा हत्‍याकांड में दोषी डी पी यादव के बेटे विकास यादव और भतीजे विशाल यादव के लिए काफी अहम था. एक आईएएस अधिकारी के बेटे नीतीश कटारा को 16 फरवरी 2002 को गाजियाबाद में हो रही एक शादी समारोह से अपहरण्‍ा कर हत्‍या कर दी गई थी, जिसका शव बाद में बुलंदशहर के एक गांव से अधजले हाथ में मिला था.

Advertisement
Advertisement