सरकार ने आज वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी अजय कुमार को इराक में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. कुमार वर्ष 2001 बैच के
आईएफएस अधिकारी हैं और वर्तमान में तेहरान में भारत के मिशन में काउंसलर के पद पर कार्य कर रहे हैं.
सरकार ने 1986 बैच की आईएफएस अधिकारी अनुमुला गीतेश सरमा को फिजी में भारत की अगली उच्चायुक्त नियुक्त किया. अनुमुला
फिलहाल उजबेकिस्तान में भारत की राजदूत हैं.