दिल्ली में 2013 की करारी हार के बाद कांग्रेस नाउम्मीद हो चुकी थी. आला कमान ने बेदाग नेता के रूप में अजय माकन को दिल्ली चुनाव की कमान सौंपी. माकन को प्रोजेक्ट किए जाने से उनकी टीम इतनी उत्साहित हुई कि प्रचार से पहले ही उन्होंने उनके लिए एक विक्टरी स्पीच भी तैयार कर ली. उसकी एक कॉपी उनके घर के पास पुरानी मैगजीन और रद्दी अखबारों के साथ मिली. जो हमें उपलब्ध कराई गई. मजे की बात ये है कि भाषण का प्रिंट आउट 14 दिसंबर 2014 को लिया गया था. कांग्रेस को एग्ज़िट पोल में पांच से भी कम सीटें दी गई हैं, लेकिन फिर भी माकन के लिए तैयार इस भाषण पर एक नजर डालना तो बनता है ना-
भाईयों.. बहनों... मेरे बुजुर्गों और मेरे तमाम साथियों. आज दिल्ली ने ये साबित कर दिया कि वो अपनों पर ही भरोसा करती है. मेरी जीत, मेरी पार्टी की जीत.. आपकी जीत है. दिल्ली वालों की जीत है. हर धर्म, हर वर्ग के लोगों की जीत है. 14 महीने पहले जो गुस्सा दिल्ली वालों ने दिखाया था उसे प्यार और आशीर्वाद बनाकर हमें वापस कर दिया. कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करने के लिए एक बार फिर आपका यानी पूरी दिल्ली का बहुत बहुत धन्यवाद. मैं आपका आभार जताना चाहता हूँ. और अपनी पार्टी का भी जिसने मुझे दिल्ली के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी थी. धन्यवाद करना चाहता हूँ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी का. जिन्होंने मेरी सेवा और दिल्ली वालों के प्यार को समझते हुए मुझे ये अहम मिशन दिया. आपने मेरी पार्टी और मेरे परिवार के काम को एक बार फिर से इज्जत दी इसके लिए फिर से दिल्ली वालों का और सदर बाजार विधानसभा के सभी वोटरों का धन्यवाद.
मुझे आज भी वो दिन याद है, जब 1993 में, 28 साल की उम्र में पहली बार मुझे पार्टी ने राजौरी गार्डन से टिकट देकर आपकी सेवा के लिए भेजा था. और भरोसा दिखाते हुए दिल्ली वालों ने मुझे 3000 वोटों से जिताकर पहली बार विधानसभा में भेजा था. दिल्ली की जनता का प्यार बढ़ता रहा और फिर से राजौरी गार्डन की जनता ने 1998 में मुझे 18 हजार वोटों से जिताकर विधायक बनाया. यही नहीं 2003 में भी दिल्ली की जनता ने मुझे प्यार दिया और 24 हजार वोटों से जीत दिलाई.
भाइयों... जब पार्टी आलाकमान ने 2004 में मुझे नई दिल्ली से जगमोहन के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतारा तो इसी दिल्ली ने मुझे 15 हजार वोटों से जीत दिलाकर संसद में भेजा. इसके बाद दिल्लीवालों ने मुझे फिर से 2009 के लोकसभा चुनाव में 1 लाख 90 बजार वोटों से जीत दिलाई. और आज फिर से सदर बाजार विधानसभा सीट से मुझे जीताकर अपना प्यार और आर्शीवाद दिया. इस प्यार और आर्शीवाद का सिला मैं अपने काम और सेवा से दूंगा.
मुझे खुशी है इस बात की कि दिल्ली की जनता ने झूठे वादों को नकार दिया. साम्प्रदायिक ताकतों को करारा जवाब दिया. मैदान छोड़ कर भाग जाने वालों को पराजित कर दिया. दिल्ली वाले जानते हैं कि बातें करने वाले और वादे करने वाले क्या कर रहे हैं. बीजेपी की केन्द्र सरकार क्या कर रही है ये भी जनता के सामने था. दिल्ली वालों ने साबित कर दिया कि वो झूठ बोलने वालों और धर्म की राजनीति में नही बल्कि विकास और सच्चाई की राजनीति करने वालों के साथ है.
मैं आपको बताना चाहता हूँ, हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पहले भी पन्द्रह सालों में जो काम दिल्ली में किए वो किसी से छिपे नहीं हैं. वो चाहे सड़कों की बात हो या फिर फ्लाईओवर बनाने का काम, सभी हमारी सरकार ने दिल्ली को विकसित करने का काम किया था. और अब कांग्रेस की ये नई सरकार भी अपनी विकास यात्रा को जारी रखेगी. मैं वादा करता हूँ कि हम अपनी उन गलतियों को सुधारेंगे जिनकी वजह से हमें पिछले चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था.
भाईयों.. बहनों... कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के इस चुनाव से पहले जो वादे किए थे. हमारी सरकार अगले 5 सालों में उन्हे पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत करेगी. आपको याद होगा कि हमारी पिछली सरकार ने ही दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का काम किया था. जब में दिल्ली का ट्रांसपोर्ट मंत्री था मैने खुद सीएनजी प्रोजेक्ट के मसौदे को तैयार किया था. कई लोगों ने और विरोधियों ने कहा था कि ये काम मुमकिन नहीं हैं लेकिन आपके आर्शीवाद से मैने इस काम को अंजाम दिया था. दिल्ली का प्रदूषण कम किया. हमारी सरकार आगे भी दिल्ली की बेहतरी के लिए, दिल्ली के विकास के लिए ऐसे ही काम करेगी. बिजली पानी की समस्या हो या झुग्गियों में रहने वालों की परेशानी, हमें सबका अहसास है. इसके हल के लिए हम मिलकर काम करेंगे.
भाईयों... बहनों... हमारा मकसद दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना है. इसमें आप सबका सहयोग चाहिए. भ्रष्टाचार की जहां से भी शिकायत आएगी, सरकार कड़े कदम उठाएगी.
और मैं अंत में ये कहना चाहता हूँ कि दिल्ली के साथ जो रिश्ता ललित माकन जी का रिश्ता था उसे मैंने आगे बढाया तो आपने मुझे प्यार और आर्शीवाद दिया. और मैं इस सरकार के माध्यम से हमारे रिश्ते को और मजबूत करने का काम करुँगा. मैं आभार जताता हूँ आप सबका... पार्टी का और माननीय सोनिया जी और राहुल जी का इस विश्वास के लिए. उम्मीद करता हूँ आप सबका प्यार इसी तरह मिलेगा और हम दिल्ली के विकास और तरक्की की एक नई कहानी लिखेंगे.
जय हिंद, जय भारत.