छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर एक ही गलती कर डाली.
गलती पता चलने पर बदली फोटो
इन दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद भगत सिंह की पोस्ट कर दी. हालांकि बाद में दोनों नेताओं ने अपनी गलती का अहसास होने पर फोटो को बदल दिया.
Today we had posted a wrong picture of Shri Chandrasekhar Azad. I sincerely apologise this inadvertant mistake from the bottom of our hearts
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 23, 2015
रमन सिंह ने मांगी माफी एपीजे अब्दुल कलाम को 'श्रद्धांजलि'
इसी हफ्ते झारखंड की बीजेपी सरकार की मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने एक कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की माला चढ़ी तस्वीर पर तिलक कर उन्हें 'श्रद्धांजलि' दी. ट्विटर पर इस तस्वीर के शेयर होने के बाद विवाद भी हो गया था.