scorecardresearch
 

अजय माकन और रमन सिंह ने चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर भगत सिंह को 'श्रद्धांजलि' दी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर एक ही गलती कर डाली.

Advertisement
X
अजय माकन ने गलती का पता चलने पर फोटो बदल दी
अजय माकन ने गलती का पता चलने पर फोटो बदल दी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर एक ही गलती कर डाली.

Advertisement

गलती पता चलने पर बदली फोटो
इन दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद भगत सिंह की पोस्ट कर दी. हालांकि बाद में दोनों नेताओं ने अपनी गलती का अहसास होने पर फोटो को बदल दिया.

रमन सिंह ने मांगी माफी
रमन सिंह ने बाद में अपनी इस गलती के लिए ट्वीट करके माफी भी मांगी. माकन ने यह गलती फेसबुक पर, जबकि रमन सिंह ने ट्विटर पर.

एपीजे अब्दुल कलाम को 'श्रद्धांजलि'
इसी हफ्ते झारखंड की बीजेपी सरकार की मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने एक कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की माला चढ़ी तस्वीर पर तिलक कर उन्हें 'श्रद्धांजलि' दी. ट्विटर पर इस तस्वीर के शेयर होने के बाद विवाद भी हो गया था.

Advertisement
Advertisement