scorecardresearch
 

अजय माकन ने ट्वीट कर बताया बीमार हूं, बहुत दर्द में हूं

अजय माकन इलाज के लिए विदेश में हैं और अपने इस्तीफे की चर्चाओं को लेकर खबरों में बने हुए थे. 

Advertisement
X
अजय माकन (फाइल फोटो)
अजय माकन (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट कर अपनी सेहत जानकारी साझा की है. अजय माकन इन दिनों अपना इलाज कराने के लिए देश से बाहर हैं. इस बीच उनके इस्तीफे की अटकलें भी लगाई जा रही थीं, जिसे फिलहल कांग्रेस ने नकार दिया है.

अजय माकन ने गुरुवार दोपहर को किए गए ट्वीट में कहा कि वह अपनी सेहत के लिए इतने लोगों को चिंतित देखकर और इतने शुभकामना संदेश पाकर अभिभूत हैं.

इसके साथ ही उन्होंने अपनी सेहत और बीमारी के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वह 'इररिवर्सिबल एंड प्रोगेसिव ऑर्थोपैडिक ऐलमेंट' से जूझ रहे हैं. यह अत्यंत पीड़ादायक है, हालांकि यह जानलेवा नहीं है.

उन्होंने बताया कि वह इस बीमारी के बारे में और भी विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं ताकि इसपर अंकुश लगाया जा सके और उन्हें दर्द से राहत मिल सके.

Advertisement

देखें, अजय माकन का ट्वीट-

आपको बता दें कि माकन की रीढ़ की हड्डी की हड्डी के बढ़ने की समस्या उनको परेशान कर रही थी. वह केरल भी इलाज के लिए गए थे, लेकिन राहत नहीं मिली.

अजय माकन के विदेश जाते ही उनके इस्तीफे की खबर सामने आई थी. हालांकि कांग्रेस ने माकन के इस्तीफे से इनकार किया था. माकन के इस्तीफे का कांग्रेस ने खंडन किया था. कांग्रेस ने  कहा कि अजय माकन का स्वास्थ्य खराब है. उनका इलाज विदेश में चल रहा है. विदेश जाने से पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको से मुलाकात की थी.

बता दें कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तबीयत भी ठीक नहीं है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले माकन और शीला का बीमार हो जाना प्रदेश में कमजोर पड़ी कांग्रेस के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है.

हालांकि, पार्टी सूत्रों के मुताबिक माकन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जाहिर की और विदेश रवाना हो गए. अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है. वे अपना इलाज विदेश में करा रहे हैं. ऐसे में तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने के लिए गुजारिश की थी. माकन ने अपने ताजा ट्वीट में अपनी सेहत के बारे में तो जानकारी दी है, लेकिन राजनीतिक टिप्पणी नहीं की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement