scorecardresearch
 

माकन के केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, फेरबदल मंगलवार को होने की संभावना

अजय माकन ने शनिवार रात आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के संगठन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना और प्रबल हो गई. यह फेरबदल मंगलवार को होने की संभावना है.

Advertisement
X
अजय माकन
अजय माकन

अजय माकन ने शनिवार रात आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के संगठन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना और प्रबल हो गई. यह फेरबदल मंगलवार को होने की संभावना है.

Advertisement

माकन (49) को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में कोई पद दिया जा सकता है. प्रबल संभावना है कि उन्हें महासचिव बनाया जा सकता है. उन्हें दिल्ली कांग्रेस प्रमुख बनाए जाने की भी चर्चा है. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि माकन ने केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई.

माकन इससे पहले गृह राज्य मंत्री थे और बाद में उन्होंने खेल और युवा मामलों का स्वतंत्र प्रभार संभाला. माकन को पिछले साल अक्टूबर में कैबिनेट दर्जा प्रदान किया गया. यह फेरबदल यूपीए दो में आखिरी होने की संभावना है क्योंकि लोकसभा चुनाव होने में एक साल से कम का समय बचा है.

सूत्रों ने बताया कि ये बदलाव मंगलवार से प्रभावित होने की संभावना है. प्रधानमंत्री पहले कह चुके हैं कि मंत्रिमंडल में कुछ रिक्तियां हैं और उन्हें भरने पर विचार किया जा रहा है. मंत्रिमंडल में हाल में रिक्ति केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और अश्विनी कुमार के त्यागपत्र से बनी.

Advertisement

बंसल ने रेल मंत्री पद से इस्तीफा पिछले महीने उस रिश्वत कांड के मद्देनजर दिया जिसमें उनका भतीजा और रेलवे बोर्ड का एक सदस्य शामिल था. कुमार ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर सीबीआई की एक रिपोर्ट देखने को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद कानून मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था.

सड़क और राजमार्ग मंत्री सी पी जोशी को रेलवे का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि कानून मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को गया है. इस फेरबदल में दो मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे मंत्रियों से एक मंत्रिमंडल का प्रभार वापस लिया जा सकता है.

द्रमुक और तृणमूल कांग्रेस के यूपीए से समर्थन वापस लेने के बाद खाली हुए मंत्री पदों को भी भरा जाना है. द्रमुक के पांच मंत्रियों ने गत 20 मार्च को त्यागपत्र दे दिया था जिसके बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में कोई फेरबदल या विस्तार नहीं हुआ है.

सूत्रों ने बताया कि अगले लोकसभा चुनावों से पहले संगठनात्मक कामों के लिए कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में फेरबदल काफी समय से लंबित था. इसे भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद फिलहाल पार्टी में आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु के प्रभारी हैं. उन्हें नई जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Advertisement

इस बात के भी संकेत हैं कि कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी से मीडिया का प्रभार वापस लिया जा सकता है. वह छह साल से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अंबिका सोनी और दिग्विजय सिंह सहित कई पार्टी नेताओं के नाम पद के लिए जा रहे हैं. कई राज्यों के प्रभारियों की जिम्मेदारी में भी फेरबदल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement