पूर्व कोंग्रेसी नेता और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अजित जोगी का 71वां जन्मदिन बड़ी सादगी से मनाया गया. जोगी के घर में सुबह से ही बधाई देने वालो का तांता लगा रहा. रायपुर में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बंगले में बधाइयां देने वाले लोग उनकी शान में कशीदे गढ़ते हुए नजर आये. जोगी के बंगले में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओ की निगाहें वक्त बे वक्त आसमान की ओर टिकी हुई थी. उन्हें उम्मीद थी कि किसी भी वक्त आसमान में गुलाबी उड़न खटोला नजर आएगा. उससे फूलो की बारिश भी होगी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
पत्रकारों से कन्नी काटते नजर आये
समर्थको की टोली में कई कार्यकर्त्ता उन लोगों को भी याद कर रहे थे, जिन्होंने जन्मदिन के मौके पर अजित जोगी को तोहफे में हेलीकॉप्टर देने की इच्छाओ को खूब हवा में उड़ाया था. इस बीच कुछ समर्थको ने यह खबर भी खूब उड़ाई की जन्मदिन के मौके पर शाम को आयोजित कार्यक्रम में जरूर हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया जाएगा. शाम हुई कथित कार्यक्रम भी हुआ लेकिन हेलीकॉप्टर का तोहफा हवा हवाई नजर आया. इसके बाद कई कार्यकर्त्ता मायूस नजर आये. उनके मुताबिक सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए कुछ लोगो ने हेलीकॉप्टर गिफ्ट करने की बात फैलाई थी.
बहरहाल हेलीकॉप्टर गिफ्ट करने वाले जोगी के सहियोगी और विधायक आर.के. राय पत्रकारों से कन्नी काटते नजर आये.जबकि इस कीमती गिफ्ट के दूसरे कथित भागिदार बिजनेसमैन के दूर दूर तक दर्शन ही नहीं हुए | जोगी के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम मंआ इस बिजनेसमैन ने ना तो शिरकत की और ना ही समर्थको के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
सत्ताधारी दल ने की पेशकश
बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को उनके जन्म दिन के मौके पर हेलीकॉप्टर गिफ्ट करने की पेशकश सत्ताधारी दल की ओर से ही आयी थी. ये बात और है कि तोहफा देने वालो में विधायक आर.के. राय और एक बिजनेसमैन का नाम सुर्ख़ियों में रहा. यह भी बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के तोहफे को बतौर भेट दिए जाने का पत्ता समय से पहले ही खुल गया. इस दौरान कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना कर आम लोगो तक पहुंचाया.
नतीजतन सत्ता धारी दल ने इस कीमती तोहफे को लेकर अपने हाथ पीछे खींच लिए. इसके साथ ही जनता कांग्रेस जोगी का गुलाबी हेलीकॉप्टर का सपना चूर चूर हो गया. हालांकि आज नहीं तो कल हेलीकॉप्टर मिल ही जाएगा इस जज्बे के साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी का जन्म दिन उनके समर्थको के लिए यादगार रहा.