पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने शुक्रवार को आखिकार नई दिल्ली के तुगलक रोड स्थित बंगले को छोड़ दिया. यूपीए सरकार में मंत्री रहे इनेलो नेता ने 118 दिनों तक अनाधिकृत रूप से रहने तथा सरकार के साथ टकराव की स्थिति के बाद यह फैसला लिया.
शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिंह ने बंगले को सीपीडब्ल्यूडी के सुपुर्द कर दिया. अधिकारी ने कहा कि सिंह ने 12 तुगलक रोड बंगला खाली कर दिया, हालांकि 118 दिनों तक अनाधिकृत रूप से रहने को लेकर लगाए गए जुर्माने की राशि अदा नहीं की है.
अधिकारी के मुताबिक 27 जून से जुर्माने की कुल राशि सात लाख रुपये से अधिक बन गई है. अजित सिंह इस बंगले को लेकर सरकार के साथ टकराव की स्थिति में आ गए थे. उनका कहना था कि वह इसे अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के स्मारक में तब्दील करना चाहते हैं. सिंह और उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के समर्थकों ने इसी मामले को लेकर दिल्ली और गाजियाबाद में प्रदर्शन किया था.