scorecardresearch
 

आखिरकार अजित सिंह ने छोड़ा सरकारी बंगला, जुर्माना अदा करना बाकी

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने शुक्रवार को आखिकार नई दिल्ली के तुगलक रोड स्थित बंगले को छोड़ दिया.

Advertisement
X
अजित सिंह की फाइल फोटो
अजित सिंह की फाइल फोटो

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने शुक्रवार को आखिकार नई दिल्ली के तुगलक रोड स्थित बंगले को छोड़ दिया. यूपीए सरकार में मंत्री रहे इनेलो नेता ने 118 दिनों तक अनाधिकृत रूप से रहने तथा सरकार के साथ टकराव की स्थिति के बाद यह फैसला लिया.

Advertisement

शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिंह ने बंगले को सीपीडब्ल्यूडी के सुपुर्द कर दिया. अधिकारी ने कहा कि सिंह ने 12 तुगलक रोड बंगला खाली कर दिया, हालांकि 118 दिनों तक अनाधिकृत रूप से रहने को लेकर लगाए गए जुर्माने की राशि अदा नहीं की है.

अधिकारी के मुताबिक 27 जून से जुर्माने की कुल राशि सात लाख रुपये से अधिक बन गई है. अजित सिंह इस बंगले को लेकर सरकार के साथ टकराव की स्थिति में आ गए थे. उनका कहना था कि वह इसे अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के स्मारक में तब्दील करना चाहते हैं. सिंह और उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के समर्थकों ने इसी मामले को लेकर दिल्ली और गाजियाबाद में प्रदर्शन किया था.

Advertisement
Advertisement