scorecardresearch
 

राजग के साथ जा मिले अजीत सिंह

एनडीए बैनर तले एक साथी जुड़ गया है. यह नया नाम है अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल का.

Advertisement
X

एनडीए बैनर तले एक साथी जुड़ गया है. यह नया नाम है राष्ट्रीय लोकदल.

काफी दिनों की मशक्कत के बाद अजीत सिंह एनडीए में शामिल होने के लिए राजी हो गए हैं. समझौते के तहत माना जा रहा है कि भाजपा ने यूपी में अजीत को आठ सीटें दी हैं. इनमें से कई मजबूत सीटें भी भाजपा ने आरएलडी को देदी है.

वैसे ये गठजोड़ कितना स्थायी होगा, इसका अंदाजा अजीत सिंह के पिछले रिकॉर्ड को देखकर लगाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement