भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने आज कहा कि अजलन शाह टूर्नामेंट की जीत इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों के लिये खिलाड़ियों के पूल को खोजने की दिशा में एक कदम है.
भारत और दक्षिण कोरिया को आज इपोह में बारिश के कारण फाइनल मैच पूरा नहीं होने के कारण अजलन शाह कप का संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
हरेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकतर भागीदार टीमें प्रयोग के मूड में थी लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट के उनकी टीम के लिये कई सकारात्मक पहलू उभर कर सामने आये.
उन्होंने इपोह मलेशिया से कहा, ‘‘ जीत तो जीत होती है लेकिन हमें फूल कर कुप्पा नहीं हो जाना चाहिए. यह केवल शुरुआत है. हमारी जैसी प्रतिस्पद्र्धी टीम खिलाड़ियों का नया पूल तैयार करने की कोशिश कर रही है. यदि हम फाइनल खेलकर जीते होते तो और अच्छा होता.’’
हरेंद्र ने कहा, ‘‘फिर भी हमारे लिये कई सकारात्मक पहलू रहे. हमारे युवा खिलाड़ी चाहे वह मनदीप एंतिल हो या विकास पिल्लै, अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरे और मुझे पूरा विश्वास है कि हम राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों से पहले खिलाड़ियों का अच्छा पूल तैयार करने की सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.’’