अजमल कसाब के लिए बुधवार का दिन खास मायने रखता है क्योंकि वह इसी दिन लश्कर ए तैयबा के अपने नौ साथियों के साथ मुंबई में घुसा था और बुधवार को ही उसे फांसी के फंदे से लटका दिया गया.
मुंबई हमलों के दौरान पकड़े गए एकमात्र जीवित आतंकवादी कसाब (25) को आज (बुधवार) सुबह साढ़े सात बजे यरवदा केंद्रीय कारागार में फांसी के फंदे से लटका दिया गया.
कसाब और उसके नौ साथी नौका पर सवार होकर 26 नवंबर 2008 को कोलाबा स्थित कोलीवाडा कॉलोनी पहुंचे थे. इसके बाद, शहर में घुसकर उन्होंने 60 घंटे तक मौत का तांडव मचाया था जिसमें 166 लोग मारे गए थे.
हालांकि, इसी रात कसाब को मरीन ड्राइव से मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आतंकवाद विषय पर बनी फिल्म ‘ए वेडनसडे’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर के अभिनय की खूब सराहना हुई थी.
उनके प्रशंसकों ने ट्वीट किया है, ‘गजब का संयोग है. अजमल कसाब को बुधवार को फांसी पर चढ़ाया गया और आपकी फिल्म ‘ए वेडनसडे’ में भी यह बात है.’