मुंबई हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर फिर से अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान में मुद्दे को भटकाने का पुराना खेल शुरू हो गया है.
सूत्रों के मुताबिक वहां आधिकारी ऐसी बातें फैला रहे हैं, जिससे मुंबई हमले को लेकर मूल सवाल ही दब जाए. मिसाल के तौर पर पाकिस्तान में कुछ रिपोर्टों में ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई हमले का आरोपी अजमल आमिर कसाब मर चुका है.
ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान की सुरक्षा सूत्रों ने इसे प्लांट किया है. कुछ मीडिया रपटों में कहा जा रहा है कि कसाब पुलिस की हिरासत में मुंबई हमले के तुरंत बाद मारा गया या कुछ दिन पहले, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इन बेसिर-पैर पैर की खबरों को ये कहकर पुख्ता बनाने की कोशिश की जा रही है कि भारत ने अब तक कसाब या अन्य नौ आतंकवादियों के डीएनए नमूने नहीं सौंपे हैं.
साथ ही, पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने पूर्वी पंजाब प्रांत में भारत के लिए जासूसी करने वाले तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.