scorecardresearch
 

अजमेर विस्‍फोट सबूत की डायरी मप्र पुलिस ने दी: गृहमंत्री

राजस्थान के गृहमंत्री शांति धारीवाल ने अजमेर ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते एटीएस पर पक्षपात करने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि एटीएस तो मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा उपलब्ध करवायी गई 'डायरी' के आधार पर निष्पक्षता से जांच कर रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

राजस्थान के गृहमंत्री शांति धारीवाल ने अजमेर ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते एटीएस पर पक्षपात करने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि एटीएस तो मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा उपलब्ध करवायी गई 'डायरी' के आधार पर निष्पक्षता से जांच कर रहा है.

धारीवाल ने कहा कि संघ द्वारा एटीएस पर अजमेर विस्फोट प्रकरण को लेकर लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद है. इन आरोपों में कोई दम नही है . उन्होंने कहा कि एटीएस को जिस डायरी में इन्द्रेश समेत अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली है यह डायरी मध्य प्रदेश पुलिस ने राजस्थान की एटीएस को उपलब्ध करवायी है. उन्होंने कहा कि संघ को यदि आरोप लगाने है तो मध्य प्रदेश पुलिस या वहां की सरकार पर लगाये.

उन्होंने कहा कि एटीएस को जांच में इन्द्रेश के खिलाफ ठोस सबूत मिले है साथ ही अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे है. एटीएस पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है और जांच करेगी. जांच में सच्चाई उजागर हो जाएगी.

Advertisement

उन्होने कहा कि जो बेबुनियाद आरोप लगा रहे है एटीएस की अब तक की जांच में उनका पर्दाफाश हो गया है.{mospagebreak}
धारीवाल ने कहा कि दरगाह में वर्ष 2007 में हुए बम धमाका प्रकरण में एटीएस को इन्द्रेश कुमार के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के कारण शीघ्र पूछताछ करेगा. धारीवाल से जब पूछा गया कि एटीएस क्या राम माधव साध्वी प्रज्ञा से भी पूछताछ करेगा उन्होंने कहा कि मुझे नही मालूम राम माधव कौन है लेकिन जिनके नाम सामने आये है आ रहे है एटीएस उन सभी से पूछताछ करेगा.

उन्होंने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि एटीएस के स्वतंत्र जांच एजेंसी होने के कारण में यह नहीं कह सकता कि इन लोगों से कब पूछताछ करेगा यह निर्णय एटीएस को करना है.

Advertisement
Advertisement