scorecardresearch
 

अजमेर विस्‍फोट: आएसएस का प्रचारक गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की दरगाह में वर्ष 2007 में हुए बम धमाके मामले में अभियुक्त मध्य प्रदेश के चन्द्रशेखर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या बढकर दो हो गई है.

Advertisement
X

Advertisement

राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की दरगाह में वर्ष 2007 में हुए बम धमाके मामले में अभियुक्त मध्य प्रदेश के चन्द्रशेखर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या बढकर दो हो गई है.

गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रशेखर को अजमेर की एक अदालत में आज पेश किया गया जहां से बारह दिन के पुलिस रिमांड पर उसे एटीएस को सौंप दिया गया.

एटीएस सूत्रों ने भाषा को आज बताया कि दरगाह परिसर में हुए बम धमाके मामले में अभियुक्त मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सुजालपुर तहसील के चन्द्रशेखर को कल गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि चन्द्रशेखर को सुजालपुर तहसील में नवोदय स्कूल के नजदीक से गिरफतार किया. चंद्रशेखर के बारे में बताया जाता है कि वह आएसएस का प्रचारक है.

Advertisement
Advertisement