अजमेर स्थित प्रसिद्ध दरगाह में कई दिनों से बिना भोजन के रह रहे एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य बीमार पड़ गये हैं.
उन्होंने यह मानते हुए भोजन करना छोड़ दिया था कि इससे उनकी मन्नत पूरी हो जाएगी.
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जेके पुरोहित ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुस्तफा शेख अपने परिवार के 12 लोगों के साथ दरगाह के जन्नती द्वार के पास 15 दिनों से बैठे हुए थे. उन्होंने भोजन करना छोड़ दिया था.