scorecardresearch
 

यौन शोषण मामलों पर बोलीं सुषमा स्वराज- बड़ों को मिलेगी सजा तो छोटे लोग भी लेंगे सबक

विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने एक बार फिर यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस अशोक कुमार गांगुली के इस्तीफे की मांग की है. सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर ऐसे मामलों में फंसे बड़े लोगों को सजा दी जाएगी तो छोटे लोग अपराध करने से पहले सोचेंगे.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने एक बार फिर यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस अशोक कुमार गांगुली के इस्तीफे की मांग की है. सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर ऐसे मामलों में फंसे बड़े लोगों को सजा दी जाएगी तो छोटे लोग अपराध करने से पहले सोचेंगे.

Advertisement

सुषमा स्वराज ने संसद में कहा, 'यौन उत्पीड़न के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. मैं मांग करती हूं कि पूर्व जस्टिस गांगुली अपने पद से इस्तीफा दें. ऐसे मामलों में फंसे अगर बड़े लोगों को सजा मिलेगी तो छोटे लोग ऐसा करने से पहले सोचेंगे.'

इससे पहले भी सुषमा स्वराज पूर्व जस्टिस गांगुली के इस्तीफे की मांग कर चुकी हैं. गौरतलब है कि जस्टिस गांगुली पश्चिम बंगाल के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं. उन पर लॉ इंटर्न ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
Advertisement