scorecardresearch
 

किन्नर संग लगाए थे ठुमके... हिस्ट्रीशीटर को पड़ा महंगा, पुलिस ने थाने में लगवाई उठक-बैठक

हैदराबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां हिस्ट्रीशीटर किन्नरों के साथ पार्टी में डांस कर रहा है. वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस एक्शन में आई और हिस्ट्रीशीटर अकबर को उसके साथी के गिरफ्तार कर लिया. फिर थाने में दोनों से कान पकड़कर उठक बैठक लगवाकर माफी मंगवाई.

Advertisement
X
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर से थाने में कराई उठक-बैठक
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर से थाने में कराई उठक-बैठक

हैदराबाद के हिस्ट्रीशीटर को किन्नर के साथ डांस करने की सजा मिली है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को कान पकड़ कर उठक-बैठक लगवाई. बताया जा रहा है कि राउडी शीटर अकबर एक मुजरा पार्टी में किन्नरों के साथ डांस कर रहा था. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में उसे पकड़कर थाने ले आई.

Advertisement

पार्टी में राउडी शीटर अकबर ट्रांसजेंडर्स के साथ डांस
 
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अकबर और उसके साथी को हबीब नगर से गिरफ्तार किया. दोनों को थाने लाया गया और जमकर उठक बैठक लगवाई गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस अब इस पार्टी के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है और इससे जुड़े अपने लोगों को भी पड़ने का प्रयास कर रही है.

पुलिस ने कान पकड़कर माफी मंगवाई 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों से थाने में अजीब डांस करवाया. दोनों से बाकायदा कान पकड़कर माफी मांगवाई गई. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों थाने में रोते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ये बदमाश आए दिन उत्पात मचाते हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. पुलिस ने साफ कर दिया बदमाशों से सख्ती से निपटा जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement