उत्तर प्रदेश में लखनऊ के डीआईजी डी.के. चौधरी अपनी एक हरकत की वजह से नप गए हैं. एक बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारने की वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीआईजी को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया है.
सीएम ऑफिस के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है, 'अखिलेश यादव ने एक बुजुर्ग इंसान के साथ गलत व्यवहार के लिए डीआईजी लखनऊ के तुरंत निलंबन का आदेश दे दिया है .'
#UPCM @yadavakhilesh orders the immediate suspension of DIG Lucknow for his delinquent behavior towards an elderly person.
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 24, 2016
WATCH (23/02/2016): DIG D K Chaudhary slaps elderly street vendor in Lucknowhttps://t.co/5i16hpSyk9
— ANI (@ANI_news) February 24, 2016
अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे डीआईजी
लखनऊ में इंदिरानगर थाना क्षेत्र के भूतनाथ मार्केट में बीती रात, आम्रपाली चौराहे पर डीआईजी खरीददारी करने पहुंचे थे. उनके साथ स्थानीय क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष भारी पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद थे. जब डीआईजी सड़क से गुजरे तो अचानक उनकी नजर सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण पर पड़ी. इस दौरान जब डीआईजी सड़क से गुजरे तो उन्हें अचानक अतिक्रमण हटाने की सुध आन पड़ी.
बेवजह बुजुर्ग को जड़ा थप्पड़
सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर दुकान लगाए छोटे दुकानदारो पर डीआईजी रौब दिखाने लगे. डीआईजी के डर से तमाम दुकानदार अपनी दुकान समेटने लगे. इस दौरान डीआईजी डीके चौधरी की नजर प्लास्टिक का सामान बेच रहे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग केपी तिवारी पर पड़ गई. इससे पहले कि तिवारी कुछ कह पाते, डीआईजी ने पहले उन्हें डांट लगाई और जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उसे थप्पड़ जड़ दिया.