उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नगर विकास मंत्री आजम खां का कुंभ मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से उनका इस्तीफा यह कहते हुए नामंजूर कर दिया है कि उन्होंने मेले की व्यवस्था में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी लगन और मेहनत से किया.
सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा, ‘मुख्यमंत्री ने नगर विकास मंत्री आजम खां की प्रशंसा करते हुए कुंभ मेला समिति के अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है और वे अपने पद पर बने रहेंगे.’ प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि आजम के प्रयासों के चलते कुंभ मेला सुव्यवस्थित और सुचारू रुप से चल रहा है और ऐसे में कुंभ मेला आयोजन समिति से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का प्रश्न ही नहीं उठता.
उल्लेखनीय है कि आजम ने रविवार को कुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या पर इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 37 लोगों की मौत की नैतिक जिम्मेदारी ली और सोमवार को कुंभ मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया था. साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि हादसे में यदि उनके विभाग की कोई गलती सामने आती है तो वह मंत्री पद से भी इस्तीफा देने को तैयार हैं.
आजम ने आज भी संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वे हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘क्या इलाहाबाद नगर और कुंभ मेला क्षेत्र में कोई हादसा हुआ है. हादसा रेलवे स्टेशन पर हुआ है, जो मेरी जिम्मेदारी के क्षेत्र में नहीं है.’ आजम ने फिर मीडिया के रुख पर तंज करते हुए कहा कि कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशंसा करती रही मीडिया का रुख एक हादसे के बाद रातों रात बदल गया.