scorecardresearch
 

तीसरे चरण के बाद 'आज तक' से बोले अखिलेश- मोदी जी घबराएं नहीं, चलिए पद अदला-बदली कर लें

प्रधानमंत्री गंगा मैया को खूब पूजते हैं मगर गंगा मैया को आजतक साफ नहीं कर पाए. पीएम मोदी गंगा मैया की कसम खाएं और कहें कि समाजवादी सरकार बनारस में 24 घंटे बिजली दे रही है या नहीं. सभी जिला मुख्यालयों को 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है और गांव में भी जल्द 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे.

Advertisement
X
अखिलेश यादव से खास बातचीत
अखिलेश यादव से खास बातचीत

Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव में सात में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी और सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. 'आज तक' की संवाददाता मौसमी सिंह ने सीएम अखिलेश यादव से खास बातचीत की, पढ़िए बातचीत के अंश.

बनारस में भी दे रहे 24 घंटे की बिजली

अखिलेश यादव ने कहा की पीएम मोदी को यूपी में और ज्यादा बार आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को दिवाली और रमजान की बात नहीं करनी चाहिए. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि समाजवादी सरकार दिवाली, रमज़ान, क्रिसमस सभी त्योहारों पर बराबर बिजली दे रही है.

सीएम अखिलेस ने कहा कि बीजेपी के विधायक श्याम राधे चौधरी वाराणसी में 24 घंटे बिजली की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. मैंने उनको समझाया और उनको कहा कि मैं काशी में 24 घंटे बिजली दूंगा. प्रधानमंत्री गंगा मैया को खूब पूजते हैं मगर गंगा मैया को आजतक साफ नहीं कर पाए. पीएम मोदी गंगा मैया की कसम खाएं और कहें कि समाजवादी सरकार बनारस में 24 घंटे बिजली दे रही है या नहीं. सभी जिला मुख्यालयों को 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है और गांव में भी जल्द 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे.

Advertisement

कन्फ्यूज हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कन्फ्यूज हैं. पहले कहते हैं दो कुनबों का गठबंधन है, फिर कहते हैं दिल्ली लूटने वाले और लखनऊ लूटने वालों का गठबंधन है. पहले वो तय कर लें कि क्या कहना चाहते हैं. एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि वो अपना ब्लड प्रेशर मापना चाहते हैं तो मैं उनसे कहूंगा अभी तो तीसरा चरण ही पूरा हुआ है अभी 4 और चरण बाकी हैं उनको हाई बीपी हो रहा है. साथ ही फतेहपुर रैली के दौरान उनका कई बार मुंह पोछना इसकी बड़ी निशानी है.

प्रजापति पर कानून का पालन होगा

गायत्री प्रजापति के मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मामले की पूरी जांच होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होगा. विपक्षी, सरकार और पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव के समय पर समाजवादी पार्टी और सरकार को बदनाम करने के लिए कुछ भी हो सकता है. मैं इस बात में नहीं पड़ना चाहता कि इसके पीछे है मगर कानून अपना काम करेगा और न्याय मिलेगा.

न्याय दिलाना मेरी जिम्मेदारी

इस तरह के कानूनी मामले में नाटक करने की क्या जरूरत. देखिए सुप्रीम कोर्ट को पूरे मामले को देखने दीजिए, जब जनता ने हमें मौका दिया है तो मैं जनता के सामने सच्चाई भी लाऊंगा. जनता को न्याय मिले ये मेरी जिम्मेदारी है. किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में आकर खेल नहीं खेलना चाहिए.

Advertisement

यूपी के लड़कों में नहीं कोई लड़ाई

अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन में दरार की खबरों को खंडन करते हुए कहा कि यूपी के लड़कों के बीच कोई लड़ाई नहीं है. हम आगे भी साझा रोड शो कर रहे हैं. उन्होने कहा कि मैंने रायबरेली में 6 सीटें छोड़ी, यहां भी 10 में से सिर्फ 4 ही सीटों पर समाजवादी पार्टी लड़ रही है बाकी सब कांग्रेस के पास हैं. गठबंधन में ये सब चलता रहता है.

अंतर्कलह पर किया बचाव

पार्टी में भीतरघात और अंदरूना कलह पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे गढ़ की जनता हमारे साथ है. कन्नौज और इटावा की जनता ने हमेशा समाजवादी पार्टी की मदद की है. तीसरे चरण में हमें सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी. अगर पहले दो चरण को मिला लें तो समाजवादी पार्टी 100 के करीब पहुंच गई है. अगले 4 चरणों में हम पूर्ण बहुमत से आगे निकल जाएंगे. जनता आउटलाइन कर रही है, हमने 18 लाख लैपटॉप बांटे, एक्सप्रेस बनाया. यूपी जैसा एक्सप्रेस वे पूरे देश में कोई भी सरकार नहीं बना पाई पीएम मोदी सिर्फ चतुर्भज की बात ही करते रह गए. वह खुद गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं वहां एक मेट्रो नहीं चला पाए. हमारी सरकार जल्द बनारस में भी मेट्रो लाएगी.

Advertisement

चुनाव में याद आता है यूपी

पीएम मोदी की ओर से यूपी की जनता ने गोद लेने के बयान पर अखिलेश ने कहा कि अगर उनको यहां की जनता ने गोद ले लिया तो हम लोग कहां जाएंगे. हम तो 365 दिन यहीं रहते हैं वह तो सिर्फ चुनाव के दौरान आते हैं. गुजरात का विज्ञापन आपने देखा है, बताइए ऐसी चीज हो रही है, गुजरात के गधों का विज्ञापन चल रहा है.

बहुमत की सरकार बनेगी

सरकार बनाने का दावा करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता ने मन बना लिया है सरकार को मौका मिलेगा. समाजवाजी पार्टी गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी और हम सरकार बनाएंगे.

पद की अदला-बदली कर लें प्रधानमंत्री

जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि प्रधानमंत्री मोदी यूपी की सत्ता पर नजर बनाए हुए हैं तो उन्होंने कहा कि इसका उन्हें दुख है और खुशी भी है. खुशी इस बात की है कि प्रधानमंत्री मुझ पर नजर रखे हुए हैं और इससे साबित होता है प्रधानमंत्री कितने घबराए हुए हैं. जरा सोचिए उन्हें मुख्यमंत्री थोड़े ही बनना है, फिर भी वह मुख्यमंत्री के पद पर नजर बनाए हुए हैं, मैं तो कहता हूं कि भैया पद की अदला-बदली कर लो.

Advertisement

दिल्ली नहीं दिल में यूपी

दिल्ली की सत्ता में आने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यूपी में ही खुश हूं. जो यूपी में ज्यादा रहता है वह ज्यादा दिनों तक सरकार में रहता है. जो दिल्ली में जाता है, दिल्ली किसी को रुकने नहीं देती. सोचो दिल्ली ने पीएम की क्या हालत कर दी है तीन साल में यूपी के लिए कुछ भी नहीं कर पाए हैं.

Advertisement
Advertisement