scorecardresearch
 

गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने मुख्यमंत्री पर बताया वादाखिलाफ

दिल्ली की चलती बस में गैंगरेप का शिकार हुई लड़की के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

दिल्ली की चलती बस में गैंगरेप का शिकार हुई लड़की के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

Advertisement

लड़की के भाई ने कहा कि इसी साल 11 जनवरी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब उसके पैतृक गांव मेड़वार कलां स्थित आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने गये थे तो उन्होंने परिवार के चार लोगों को नौकरी देने का वादा किया था.

उन्होंने बताया कि अखिलेश के इस वादे के बाद अगले ही दिन परिवार के चार लोगों का बायोडाटा तथा अन्य जानकारियां बताये गए ई-मेल पर भेज दी गई थी, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

लड़की के भाई ने बताया कि मुख्यमंत्री का वादा कोरा वादा साबित हो रहा है. परिवार के लोग नौकरी की बाबत बात करने के लिए जब मुख्यमंत्री को फोन करते हैं तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता. यह उनकी वादाखिलाफी को जाहिर करता है.

गौरतलब है कि पिछले साल 16 दिसम्बर को दिल्ली की चलती बस में मेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया था. इस घटना में बुरी तरह जख्मी उस लड़की की बाद में सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था. उस वारदात ने पूरे देश को झकझोर दिया था और देश में बलात्कार जैसे घिनौने अपराध के खिलाफ सख्त कानून बनाने की पहल हुई थी.

Advertisement
Advertisement