उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले दिनों प्रदेश में हुई कुछ घटनाओं में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समय से मौके पर नहीं पहुंचने तथा त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने के मामलों पर गम्भीर रुख अख्तियार करते हुए सोमवार को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
खुर्शीद के ट्रस्ट में गडबड़ी की हो रही है जांचः अखिलेश
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार के मामले संज्ञान में आते हैं तो सरकार ऐसे शिथिल व लापरवाह अधिकारियों से सख्ती से पेश आएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में अमन-चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना तथा कानून एवं व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
चित्रकूट में बेरोजगारी भत्ता बांटेंगे अखिलेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को हमेशा सजग और सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. किसी भी अप्रिय घटना के समय प्रशासनिक अधिकारियों का समय से मौके पर पहुंचना और स्थिति पर नियंत्रण करना उनके कार्य दायित्वों में शामिल है. ऐसे समय में उन्हें सूझबूझ के साथ अपने नेतृत्व तथा प्रशासनिक क्षमता का परिचय देना चाहिए.