उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दवा किया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के बाद देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा. उन्होंने यह बात इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में कही. प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं. बल्कि वो प्रधानमंत्री बनाने की सोच रखते हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मैं यह दावा करता हूं कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा. चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. उन्होंने कहा कि हम सब गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं और पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ लोग खड़े हो चुके हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि केवल समाजवादी पार्टी और बसपा ही गठबंधन में नहीं है बल्कि हमारे साथ कांग्रेस और कई छोटे दल भी है. उत्तर प्रदेश को हाथ ही नहीं हाथी भी पसंद है.
महामिलावट तो बीजेपी भी कर रही है...
अखिलेश यादव ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महागठबंधन को महामिलावट कहते हैं. लेकिन सच तो यह है कि बीजेपी तमिलनाडु से नॉर्थईस्ट तक गठबंधन कर रही है. वो खुद मिलावट कर रहे हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं. देश में दशकों से गठबंधन होता रहा है. तमिलनाडु में बीजेपी ने गठबंधन किया तो सभी जानते हैं उनका क्या हश्र हुआ.
ये भी पढ़ें: नेताजी ने 2014 में मनमोहन को आशीर्वाद दिया था वो हार गए: अखिलेश
नेताजी का आशीर्वाद मैं ही जानता हूं...
मुलायम सिंह ने लोकसभा में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया जरूर है, लेकिन आप मुलायम सिंह के आशीर्वाद का मतलब नहीं जानते हैं. वह सिर्फ मैं जानता हूं. नेताजी ने मोदी के पहले मनमोहन सिंह को भी आशीर्वाद दिया था कि वो दोबारा प्रधानमंत्री बने, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मनमोहन सिंह चुनाव हार गए. कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई.